चितईपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइकिल चोर गिरफ्तार, 21 चोरी की साइकिलें बरामद

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चितईपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र के मलिहान बस्ती से साइकिल चोरी की घटनाओं में संलिप्त एक शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उसके कब्जे से 21 अदद चोरी की साइकिलें बरामद की हैं।पुलिस उपायुक्त जोन काशी एवं अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक चितईपुर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर थाना चितईपुर पुलिस टीम ने मलिहान बस्ती से अभियुक्त अंकित पाण्डेय उर्फ डोलू पुत्र प्रमोद पाण्डेय, निवासी काशीपुर कुरहुआ, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी को शाम करीब 8:30 बजे गिरफ्तार किया।

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह पहले भी कई स्थानों से साइकिल चोरी कर चुका है। उसने बताया कि चितईपुर, लंका और रोहनिया क्षेत्र से चोरी की गई साइकिलों को बेचने की नीयत से सत्संग विहार कॉलोनी स्थित प्राइमरी स्कूल के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखा था। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने मौके से कुल 20 और साइकिलें बरामद कीं। अभियुक्त के पास से एक साइकिल पहले ही बरामद हो चुकी थी, इस प्रकार कुल 21 साइकिलें पुलिस के कब्जे में आईं।

गौरतलब है कि इस मामले में वादी कमल नयन सिंह, निवासी सुसुवाही गणेशपुरी कॉलोनी, थाना चितईपुर द्वारा अपनी बेटी की साइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस पर मुकदमा संख्या 223/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया था।गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके विरुद्ध पूर्व में भी थाना चितईपुर में साइकिल चोरी से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बरामद साइकिलों के संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post