जिला संतकबीर नगर के रहने वाले 10 वर्षीय सूर्यांश, जो कक्षा 3 का छात्र है और गंभीर बीमारी से संघर्ष कर रहा है, के लिए आज का दिन बेहद खास और यादगार बन गया। मेक-अ-विश फाउंडेशन ऑफ इंडिया और सिगरा थाना के SHO की पहल से सूर्यांश का बचपन का सपना पूरा हुआ और उसे एक दिन के लिए पुलिस अधिकारी बनने का अनुभव मिला।
सूर्यांश बचपन से ही पुलिस अधिकारी बनने की इच्छा रखता था। इस इच्छा को देखते हुए मेक-अ-विश फाउंडेशन ने पुलिस विभाग के सहयोग से उसके सपने को साकार करने की योजना बनाई। इस विशेष अवसर पर सूर्यांश को पुलिस वर्दी पहनाई गई और उसे पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने का मौका दिया गया। वर्दी पहनकर सूर्यांश का आत्मविश्वास और चेहरे की मुस्कान देखने लायक थी।
कार्यक्रम के दौरान सिगरा थाना के SHO ने कहा कि ऐसे प्रयास न सिर्फ बच्चों के सपनों को पूरा करते हैं, बल्कि उनके भीतर नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच भी भरते हैं। उन्होंने कहा कि यह अनुभव सूर्यांश के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा और उसके जीवन में खुशियों का संचार करेगा।इस भावुक और खुशी भरे पल के लिए सूर्यांश और उसके परिजनों ने मेक-अ-विश फाउंडेशन ऑफ इंडिया तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके परिवार के लिए हमेशा यादगार रहेगा।


