कोडीन कफ सिरप मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपी शुभम जायसवाल पर पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए घोषित इनाम की राशि बढ़ा दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी लंबे समय से फरार है और उसकी तलाश में लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है और सीमावर्ती जिलों को भी सतर्क किया गया है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को आरोपी के संबंध में कोई भी सूचना मिले तो तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
Tags
Trending

.jpeg)
