मंडलायुक्त ने किया निर्माणाधीन रोपवे परियोजना का निरीक्षण, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश

निर्माणाधीन रोपवे परियोजना की प्रगति का जायजा लेने मंडलायुक्त एस. राजलिंगम गोदौलिया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोपवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण कर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं का बारीकी से अवलोकन किया।मंडलायुक्त ने परियोजना की प्रगति और निर्माण गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य को तय समयसीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। 


उन्होंने स्पष्ट किया कि रोपवे परियोजना में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट की प्रगति, निर्माण गुणवत्ता और समयसीमा के पालन पर विशेष जोर दिया गया। मंडलायुक्त ने कार्य में तेजी लाने और निर्धारित अवधि में परियोजना को पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।गौरतलब है कि भारत का पहला शहरी रोपवे वाराणसी कैंट से गोदौलिया तक बनाया जा रहा है। इस परियोजना का निर्माण सड़क परिवहन मंत्रालय के अधीनस्थ नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) द्वारा कराया जा रहा है।

निरीक्षण के समय परियोजना निदेशक पूजा मिश्रा, एनएचएलएमएल की टीम तथा विश्वसमुद्रा कंपनी के परियोजना निदेशक एस. एस. राव अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।रोपवे के संचालन से शहर में यातायात का दबाव काफी हद तक कम होगा, यात्रियों को सुगम, सुरक्षित और समय की बचत वाली यात्रा सुविधा मिलेगी। साथ ही यह परियोजना पर्यटन को भी बढ़ावा देगी, जिससे श्रद्धालु और पर्यटक घाटों एवं प्रमुख स्थलों तक आसानी से पहुंच सकेंगे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post