अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा गोदौलिया चौराहे पर पहुंचे, जहां उन्होंने सर्वप्रथम निर्माणाधीन रोपवे परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डीसीपी गौरव बंसवाल, एसीपी डॉ. अतुल अंजन त्रिपाठी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा ने बताया कि इस समय विंटर वेकेशन का मौसम चल रहा है, जिसके चलते वाराणसी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
इसे ध्यान में रखते हुए प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट की समीक्षा की गई है।उन्होंने कहा कि आम जनमानस और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस बल की व्यापक तैनाती की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के साथ-साथ धार्मिक स्थलों और पर्यटक क्षेत्रों में आने वाले वाहनों की सघन जांच भी की जा रही है।
अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि नए वर्ष को देखते हुए श्रद्धालुओं की संभावित बढ़ती भीड़ के मद्देनजर विशेष ट्रैफिक और सुरक्षा प्लान तैयार किया जा रहा है। मंदिरों के आसपास पैदल आवागमन को आसान बनाने, जाम की समस्या से बचाव और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि काशी आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित वातावरण मिल सके।

.jpeg)
