सनबीम कॉलेज फॉर विमेन में सतत व्यावसायिक मॉडल पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन

सनबीम कॉलेज फॉर विमेन, भगवानपुर में “सतत व्यावसायिक मॉडलः लाभ, उद्देश्य एवं पर्यावरण के बीच सेतु” विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। यह सम्मेलन इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन, मिर्ज़ापुर चैप्टर तथा कोलकाता बिधाननगर सोसाइटी फॉर एकेडमिक एडवांसमेंट, पश्चिम बंगाल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्ट्रीट्यूशंस के चेयरपर्सन डॉ. दीपक माधोक, वाइस चेयरपर्सन भारती माधोक, सहायक निदेशक प्रतिमा गुप्ता एवं सनबीम कॉलेज फॉर विमेन के रजिस्ट्रार संदीप मुखर्जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में सतत विकास, उत्तरदायी व्यवसाय और पर्यावरण संरक्षण के साथ लाभ के संतुलन पर प्रकाश डाला तथा छात्राओं एवं शोधार्थियों को प्रेरित किया।

सम्मेलन के मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. जे. के. जैन (हेड एवं डीन, सागर विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश), प्रो. एच. के. सिंह (हेड एवं डीन, वाणिज्य संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय) एवं प्रो. के. के. अग्रवाल (पूर्व हेड एवं डीन, वाणिज्य संकाय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ) उपस्थित रहे। उनके विचारोत्तेजक व्याख्यानों ने अकादमिक जगत और उद्योग के बीच सेतु स्थापित करने पर बल दिया।

सम्मेलन का समन्वय डॉ. अमित कुमार (एसोसिएट प्रोफेसर) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन सम्मेलन निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. सौरभ सेन ने किया। सम्मेलन के सफल आयोजन में सरिता राव, प्रशासनिक प्रमुख का विशेष योगदान रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post