राजभाषा हिंदी के प्रभावी कार्यान्वयन में बरेका का परचम, रेल मंत्री राजभाषा शील्ड से सम्मानित

बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) ने राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट, सृजनात्मक एवं प्रभावी कार्यान्वयन के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड द्वारा संचालित रेल मंत्री राजभाषा शील्ड/ट्रॉफी एवं चल वैजयंती पुरस्कार योजना (आधार वर्ष 2024) के अंतर्गत बरेका को आदर्श उत्पादन इकाई की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है।रेलवे बोर्ड के राजभाषा निदेशालय द्वारा यह प्रतिष्ठित सम्मान वर्ष 2024 के दौरान बरेका में हिंदी के उल्लेखनीय, गुणवत्तापूर्ण एवं नवाचारी प्रयोग के लिए दिया गया। पुरस्कार स्वरूप बरेका को रेल मंत्री राजभाषा शील्ड के साथ ₹14,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

यह सम्मान शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025 को अपराह्न 3:30 बजे रेल भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के दौरान रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सतीश कुमार द्वारा प्रदान किया गया। बरेका की ओर से यह पुरस्कार महाप्रबंधक श्री सोमेश कुमार तथा मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री राम जन्म चौबे ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री सोमेश कुमार ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार बरेका में राजभाषा हिंदी के निरंतर प्रयोग, प्रोत्साहन और प्रभावी कार्यान्वयन का प्रमाण है। यह उपलब्धि भविष्य में हिंदी को कार्य-भाषा के रूप में और अधिक सशक्त एवं व्यापक बनाने के लिए प्रेरणा प्रदान करेगी।बरेका परिवार ने इस सफलता को सामूहिक प्रयास, प्रतिबद्धता और सकारात्मक कार्यसंस्कृति का परिणाम बताते हुए राजभाषा नीति के प्रति अपनी अटूट निष्ठा दोहराई है




Post a Comment

Previous Post Next Post