पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन का किया औचक निरीक्षण, गंदगी पर अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन का व्यापक स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर में व्याप्त गंदगी और स्वच्छता में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने पुलिस लाइन की समग्र स्वच्छता व्यवस्था, आवासीय परिसरों सहित सभी ब्लॉकों की साफ-सफाई, रख-रखाव एवं अनुशासन की स्थिति का गहन अवलोकन किया। साफ-सफाई में शिथिलता पाए जाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए भविष्य में ऐसी स्थिति की पुनरावृत्ति न होने की कड़ी चेतावनी दी गई।

आवासीय परिसरों में रह रहे पुलिसकर्मियों द्वारा स्वच्छता मानकों का पालन न किए जाने पर संबंधित कर्मियों को नोटिस जारी करने तथा व्यक्तिगत स्तर पर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि निर्धारित स्वच्छता मानकों का पालन न होने की स्थिति में संबंधित पुलिसकर्मियों के सरकारी आवास को नियमानुसार निरस्त किया जाएगा।पुलिस आयुक्त ने तीन दिवस के भीतर पूर्ण सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए प्रतिसार निरीक्षक को श्रमदान आयोजित कराने, आवश्यकता अनुसार मजदूरों एवं जेसीबी मशीन की व्यवस्था कर व्यापक सफाई अभियान चलाने के आदेश दिए।निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त (लाइन) श्री प्रमोद कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन) श्री ईशान सोनी, प्रतिसार निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post