फूलपुर क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों के सहयोग से गौवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था की गई। यह सेवा कार्य गोरक्षक सुल्तान अहमद की पहल पर संपन्न हुआ, जिसमें अश्विनी कुमार और यश कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।अश्विनी कुमार और यश कुमार द्वारा गौवंशों के लिए पालक, फूलगोभी, पत्ता गोभी और सोवा पालक सहित विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियां उपलब्ध कराई गईं।
गोरक्षक सुल्तान अहमद की टीम ने इस हरे चारे को परसरा स्थित गौशाला तक पहुंचाया, जहां यश कुमार के सहयोग से गौवंशों को चारा खिलाया गया। हरा चारा मिलने से गौवंशों में विशेष उत्साह देखा गया।गोरक्षक सुल्तान अहमद लंबे समय से गौवंशों की सेवा, संरक्षण और भरण-पोषण के कार्यों में सक्रिय हैं। वे नियमित रूप से गौशालाओं में चारा उपलब्ध कराने के साथ-साथ जरूरतमंद बस्तियों में भोजन वितरण और अन्य सामाजिक सेवा गतिविधियों में भी योगदान देते रहे हैं।
उनकी इस पहल से प्रेरित होकर अब स्थानीय नागरिक, समाजसेवी और युवा वर्ग भी बड़ी संख्या में जुड़ने लगे हैं, जिससे सामूहिक सहभागिता का सकारात्मक उदाहरण सामने आ रहा है।इस सेवा कार्य में यश कुमार और अश्विनी कुमार के अलावा सूरज, विकास, रिंकू सिंह, युवा भाजपा नेता संतोष सेठ और स्वप्निल यादव सहित कई अन्य स्थानीय लोगों ने भी सहयोग प्रदान किया।गोरक्षक सुल्तान अहमद ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए आम नागरिकों से अपील की कि वे आगे आकर गौवंशों की सेवा में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि गौसेवा केवल एक कार्य नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसे सभी को मिलकर निभाना चाहिए।

.jpeg)
