बहराइच जिले में दहशत का कारण बने भेड़ियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। देर रात आबादी की ओर बढ़ रहे नौवें भेड़िये को वन विभाग की टीम ने गोली मारकर ढेर कर दिया। भेड़िये की मौजूदगी की सूचना मिलते ही वन कर्मियों ने इलाके की घेराबंदी की और लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कार्रवाई की।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, भेड़िया लगातार रिहायशी इलाके की ओर बढ़ रहा था, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि मानव जीवन की सुरक्षा से कोई समझौता न किया जाए, इसी क्रम में यह कदम उठाया गया।
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से बहराइच और आसपास के क्षेत्रों में भेड़ियों की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिसके चलते वन विभाग लगातार निगरानी और सर्च ऑपरेशन चला रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग या प्रशासन को दें।

.jpeg)
