प्रयागराज में माघ मेला का शुभारंभ 3 जनवरी 2026 से होने जा रहा है। इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा पूजित भगवान विश्वनाथ के चल स्वरूप माने जाने वाले कुंभेश्वर महादेव को माघ मेला क्षेत्र में विराजमान कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुंभेश्वर महादेव, भगवान विश्वनाथ के चल स्वरूप हैं और कुम्भ एवं माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं को दर्शन देने के लिए प्रयागराज में स्थापित किए जाते हैं।सामान्य दिनों में कुंभेश्वर महादेव काशी में ही विराजमान रहते हैं, लेकिन कुंभ और माघ मेला के दौरान वे प्रयागराज के कुम्भ एवं माघ मेला परिक्षेत्र में भक्तों को दर्शन देते हैं।
वर्ष 2025 में भी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के शिविर में कुंभेश्वर महादेव की स्थापना की गई थी, जिसे श्रद्धालुओं से विशेष श्रद्धा और आस्था प्राप्त हुई थी।माघ मेला 2026 के स्नान पर्व के अवसर पर भी कुंभेश्वर महादेव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के शिविर में विराजमान रहेंगे। इसके लिए आज श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष विधि-विधान के साथ कुंभेश्वर महादेव स्वरूप का रुद्राभिषेक संपन्न कराया गया। वैदिक मंत्रोच्चार, शंखनाद और भक्तिमय वातावरण के बीच आचार्यों ने विधिवत रुद्राभिषेक कराया।
आज काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे और धार्मिक आयोजन में सहभागी बने। रुद्राभिषेक के उपरांत कुंभेश्वर महादेव को समारोहपूर्वक विशेष रूप से सुसज्जित वाहन में विराजमान कर माघ मेला क्षेत्र प्रयागराज के लिए प्रस्थान कराया जाएगा।प्रयागराज पहुंचने के बाद कुंभेश्वर महादेव को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के शिविर में विशेष रूप से निर्मित मंदिर में स्थापित किया जाएगा। पूरे माघ मेला अवधि के दौरान श्रद्धालु यहां कुंभेश्वर महादेव के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकेंगे।

.jpeg)
