कोडीन कफ सिरप तस्करी के किंगपिन और 75 हजार रुपये के इनामी फरार अभियुक्त शुभम जायसवाल के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है। आज अपर सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट, एनडीपीएस) की अदालत में शुभम की मां, पत्नी और बहन की पेशी होगी। कोर्ट ने तीनों को नोटिस जारी कर उनके नाम दर्ज करीब 38 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों के वैध कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है।जांच एजेंसियों को संदेह है कि ये सभी संपत्तियां कोडीन कफ सिरप की अवैध तस्करी से अर्जित धन से बनाई गई हैं। यदि अदालत पेश किए गए दस्तावेजों से संतुष्ट नहीं होती है तो इन संपत्तियों के जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
जांच एजेंसियों के प्रार्थना पत्र पर वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने शुभम जायसवाल की मां शारदा जायसवाल, पत्नी वैशाली जायसवाल और बहन प्रगति जायसवाल को तलब किया है। कोतवाली थाने में दर्ज मामले की विवेचना के दौरान इन तीनों के नाम बड़ी संख्या में संपत्तियां सामने आई हैं। एजेंसियां लगातार कोर्ट में आवेदन देकर जांच को आगे बढ़ा रही हैं।कोतवाली पुलिस के अनुसार, शुभम जायसवाल को सोनभद्र जिले की जेल से वारंट-बी पर आज ही वाराणसी लाया जाएगा। पुलिस ने सोनभद्र कोर्ट में रिमांड के लिए अर्जी दी थी, जिस पर कोर्ट ने 2 जनवरी की तिथि तय की थी। पुलिस शुभम को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।
पुलिस विवेचना में सामने आया है कि शुभम जायसवाल और उसके परिजनों के नाम करीब 38 करोड़ रुपये की संपत्तियां हैं। इनमें पिता भोला प्रसाद के नाम भेलूपुर में लगभग 23 करोड़ रुपये का मकान, मां शारदा देवी के नाम सिगरा में करीब 8 करोड़ रुपये का मकान, जबकि बहन और पत्नी के नाम पिंडरा और अन्य क्षेत्रों में लगभग 7 करोड़ रुपये की जमीन और अन्य अचल संपत्तियां शामिल हैं। जांच एजेंसियां इन सभी संपत्तियों के आय के स्रोतों की गहन जांच कर रही हैं।

.jpeg)
