मण्डुवाडीह पुलिस ने चोरियों का किया खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार; 24 मंदिर घंटियां व आभूषण बरामद

थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 24 अदद पीली धातु की मंदिर घंटियां, एक पीली धातु की चेन, गलाया हुआ सफेद धातु, लोहे का कटर, 1580 रुपये नकद तथा एक स्कूटी बरामद की गई है।पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे चोरी, लूट व नकबजनी के विरुद्ध अभियान के तहत, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन एवं अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वांछित अभियुक्त बलराम मिश्रा उर्फ कल्लू मिश्रा (26 वर्ष), निवासी ग्राम नियार थाना चोलापुर, हाल पता ग्राम चुरामनपुर थाना लोहता को नाथूपुर क्रासिंग गेट के पास से गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ थाना मण्डुवाडीह में दर्ज चार मामलों—मंदिरों से घंटी चोरी तथा बंद मकानों में नकबजनी—का खुलासा हुआ है। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह भुल्लनपुर, बीएलडब्ल्यू, कंदवा सहित अन्य क्षेत्रों में घूम-घूमकर बंद घरों और मंदिरों की रेकी करता था और सुनसान पाकर कटर की मदद से चोरी करता था।

उसने नाथूपुर शिव मंदिर, डीहबाबा मंदिर और भुल्लनपुर स्थित रामजियावन बीर बाबा मंदिर से घंटियां चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही कंदवा गेट के पास बीएलडब्ल्यू क्वार्टर का ताला तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी करने की बात भी कबूली।बरामदगी के आधार पर थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें थाना मण्डुवाडीह व सारनाथ में दर्ज आधा दर्जन से अधिक मामले शामिल हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post