आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। आरोप है कि स्कूल बस चालक नशे की हालत में बस चला रहा था, इसी दौरान उसने नियंत्रण खो दिया और बस सीधे एक घर में घुस गई। हादसे में घर में मौजूद एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को तुरंत सीएचसी जहानागंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।बताया जा रहा है कि हादसे में शामिल स्कूल बस आदर्श इंटर कॉलेज, नरेहथा की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लेने के साथ ही बस चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस चालक की मेडिकल जांच कराकर नशे की पुष्टि कराने की प्रक्रिया में जुटी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मृत महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।

.jpeg)
