वाराणसी पहुंचे बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, बोले— पार्टी सर्व समाज को साथ लेकर चलती है

भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी अपने पदभार संभालने के बाद पहली बार काशी पहुंचे। वाराणसी आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए संगठन, चुनावी तैयारियों और विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा कराई जा रही SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया कोई नई नहीं है, बल्कि यह समय-समय पर होती रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया सरकार की नहीं, बल्कि चुनाव आयोग की है और बीजेपी इसे जन-जन तक सही तरीके से पहुंचाने का काम करेगी।

मनरेगा में भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय-समय पर कुछ कमियां सामने आती रही हैं, लेकिन बीजेपी सरकार ने उन खामियों को दूर करते हुए व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य किया है।आगामी बजट को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बार का बजट भी आम जनता को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा और यह पूरी तरह जनहित पर केंद्रित होगा।समाजवादी पार्टी के PDA पंचांग पर निशाना साधते हुए पंकज चौधरी ने कहा कि पहले सपा यह स्पष्ट करे कि PDA का वास्तविक अर्थ क्या है, क्योंकि स्वयं सपा ही इसे लेकर भ्रम में नजर आती है। उन्होंने दोहराया कि बीजेपी किसी एक जाति या वर्ग की नहीं, बल्कि सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।

बीजेपी संगठन और चुनावी तैयारियों पर उन्होंने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहता है और यही बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत है। ब्राह्मण विधायकों के सहभोज को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी जाति विशेष की राजनीति नहीं करती, बल्कि हर वर्ग को सम्मान और प्रतिनिधित्व देती है।अंत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य समाज के हर वर्ग को साथ लेकर विकास की राजनीति करना है और पार्टी इसी विचारधारा के साथ आगे बढ़ती रहेगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post