वाराणसी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाराणसी पहुंची मणिपुर की वालीबॉल टीम के मैनेजर ने मणिपुर की मौजूदा हालात पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “मणिपुर की शांति पूरी तरह गृह मंत्री की मुट्ठी में है। अगर इच्छा हो तो हालात एक दिन में सुधर सकते हैं।”
टीम मैनेजर ने सवाल उठाते हुए कहा कि एक ही राज्य में अलग-अलग बफर ज़ोन बनाए जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। “क्या हम अपने ही देश में विदेशी हो गए हैं? अपने राज्य में आने-जाने के लिए पहचान साबित करनी पड़ रही है,” उन्होंने नाराज़गी जताई।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का मनोबल लगातार टूट रहा है और इसका सीधा असर खेल और भविष्य पर पड़ रहा है। “खिलाड़ी देश के लिए खेलते हैं, लेकिन उनके परिवार डर के साए में जी रहे हैं,” उन्होंने कहा।टीम मैनेजर ने केंद्र सरकार से मांग की कि मणिपुर में स्थायी शांति बहाल की जाए ताकि खिलाड़ी और आम नागरिक सामान्य जीवन जी सकें।

.jpeg)
