सीर गोवर्धनपुर वार्ड में भ्रष्टाचार के आरोप, बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी द्वारा हुई कार्रवाई की मांग

सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 में सीवर व चेंबर निर्माण को लेकर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं। बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ने आरोप लगाया है कि दलित बस्तियों में सरकारी योजना के तहत हो रहे कार्यों में ठेकेदारों द्वारा खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है।

संगठन के अनुसार स्थानीय दलित महिलाओं का कहना है कि चेंबर निर्माण के नाम पर ईंट, बालू और सीमेंट खुद मंगवाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसके अलावा पाइप जोड़ने के नाम पर प्रति चेंबर 100 रुपये की अवैध मांग की जा रही है। संगठन ने इसे दलित समाज के शोषण और सरकारी योजनाओं में लूट का गंभीर मामला बताया है।बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव ने नगर आयुक्त से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी ठेकेदारों व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वार्ड में बिजली विभाग के कई खंभे जर्जर हालत में हैं, जो वर्षों से जानलेवा बने हुए हैं। कई बार शिकायत के बावजूद अब तक खंभे नहीं बदले गए, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि नगर निगम और बिजली विभाग ने शीघ्र समाधान नहीं किया, तो बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी वार्ड स्तर से लेकर नगर स्तर तक बड़ा आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post