बीएचयू में प्रो. हरिहर नाथ त्रिपाठी की 28वीं पुण्यतिथि पर संगोष्ठी आयोजित

प्रोफेसर हरिहर नाथ त्रिपाठी फाउंडेशन के तत्वावधान में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित जोधपुर कॉलोनी में प्रख्यात चिंतक एवं राजनीति शास्त्री, गुरुपिता प्रोफेसर हरिहर नाथ त्रिपाठी जी की 28वीं पुण्यतिथि के अवसर पर संगोष्ठी एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रो. हरिहर नाथ त्रिपाठी के वैचारिक योगदान को स्मरण करते हुए वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर गंभीर चिंतन किया। 

वक्ताओं ने कहा कि आज की राजनीति में तर्कशीलता और संवेदनशीलता का अभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। ऐसे समय में छात्रों, शिक्षकों और समाजसेवी संगठनों की यह महती जिम्मेदारी है कि वे आगे आकर समाज को जागरूक और शिक्षित करें। संगोष्ठी में यह भी जोर देकर कहा गया कि धर्म और जाति को राजनीति से अलग रखना ही सच्चे राष्ट्रवाद का परिचायक है।

मुख्य वक्ताओं में प्रो. आर. पी. पाठक (पूर्व संकाय प्रमुख, सामाजिक विज्ञान संकाय, बीएचयू), प्रो. सतीश राय (पूर्व विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग, काशी विद्यापीठ), प्रो. मल्लिकार्जुन जोशी (पूर्व संकाय प्रमुख, विज्ञान संस्थान, बीएचयू), डॉ. आर. के. उपाध्याय (पूर्व कुलसचिव, केंद्रीय तिब्बती संस्थान) एवं श्री प्रजनाथ शर्मा शामिल रहे।अन्य अतिथियों में राजेंद्र तिवारी,  दुर्गा प्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र कपूर, विजय कृष्ण राय, विपुल राय, डॉ. पवन दुबे सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन प्रो. क्षेमेन्द्र मणि त्रिपाठी (विधि संकाय, बीएचयू) द्वारा किया गया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post