काशी प्रांत में काली सेना को मिला नया नेतृत्व, भाव्या निषाद बनीं महामंत्री

काशी प्रांत में काली सेना को नया नेतृत्व मिला है। संगठन की ओर से भाव्या निषाद को काशी प्रांत की महामंत्री नियुक्त किया गया है। यह घोषणा चितईपुर अंतर्गत कन्दवा स्थित निजी कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। नियुक्ति काली सेना के संस्थापक स्वामी श्री आनंद स्वरूप जी के निर्देशानुसार की गई।प्रेस कॉन्फ्रेंस में काली सेना उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री अवि प्रताप पाल ने भाव्या निषाद का स्वागत करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि काली सेना केवल वैचारिक संगठन नहीं, बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही है। संगठन द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण, संस्कार आधारित शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और सामाजिक जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।प्रदेश महामंत्री ने बताया कि देशभर में काली सेना से जुड़े 40 से अधिक गुरुकुल संचालित हैं, जहां निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा और सेवा कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आत्मरक्षा, सामाजिक जागरूकता और संगठनात्मक एकता की आवश्यकता है, इसी को ध्यान में रखते हुए महिला सुरक्षा अभियान और प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

भाव्या निषाद की नियुक्ति को महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी समस्याएं अन्य महिलाओं के साथ अधिक सहजता से साझा कर पाती हैं, जिससे समाधान के प्रयास प्रभावी होते हैं।काली सेना ने स्पष्ट किया कि संगठन संविधान और कानून के दायरे में रहते हुए सामाजिक कुरीतियों, जबरन धर्मांतरण, महिला शोषण और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ जनजागरूकता के माध्यम से कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में संगठन ने समाज के सभी वर्गों से एकता और सद्भाव के साथ राष्ट्र व संस्कृति की रक्षा में सहभागिता की अपील की।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post