प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां मंगला गौरी के अन्नकूट महोत्सव के उपलक्ष्य में मां मंगला गभस्तीश्वर सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा टाउनहॉल मैदान से बाजे-गाजे के साथ निकाली गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं लाल वस्त्र धारण कर सिर पर मंगल कलश लेकर भजन गाते हुए तथा माता की जय-जयकार लगाते हुए शोभा यात्रा में शामिल हुईं। यात्रा के दौरान मां मंगला गौरी की भव्य आरती उतारी गई और नगर की सुख-समृद्धि की कामना की गई।
शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए श्रद्धा और उल्लास का वातावरण बनाती रही और अंत में मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। पूरे मार्ग में भक्तों ने पुष्पवर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नारायण गुरु, दीपक कुमार पाण्डेय, अजय काशी करवट सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय श्रद्धालु एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

.jpeg)
