योगी युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बढ़ाया यूपी अंडर-14 T10 क्रिकेट टीम का मनोबल

योगी युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुराग कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश अंडर-14 T10 टेनिस बॉल क्रिकेट टीम का उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से वाराणसी स्थित बिरला ग्राउंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया और आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं डॉ. अनुराग कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेलेगा उत्तर प्रदेश, तभी जीतेगा अपना प्रदेश।” उन्होंने घोषणा की कि यदि उत्तर प्रदेश की टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता बनती है, तो योगी युवा वाहिनी की ओर से ₹51,000 की नगद प्रोत्साहन राशि एवं अन्य उपहार प्रदान किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि वाराणसी T10 टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में T10 टेनिस बॉल क्रिकेट नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन उत्तराखंड के रुद्रपुर में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश के 24 राज्यों की टीमें भाग लेंगी। उत्तर प्रदेश की टीम आज उत्तराखंड के लिए रवाना होगी, जबकि प्रतियोगिता के मैच 4 जनवरी से प्रारंभ होंगे।इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूर्वांचल, गोवा, असम, बिहार, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, दिल्ली, मुंबई, उत्तराखंड, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा सहित अन्य राज्यों की टीमें प्रतिभाग करेंगी।उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम के खिलाड़ी ओजस सिंह, रमन सिंह, अनुभव शर्मा, मोहित, आदर्श पाल, तन्मय, करण यादव, आर्यन चौबे, अंकित, कृष्ण (वाराणसी);यश सिंह (बिहार);राजवीर, समीर, सार्थक राय (चंदौली);विशाल, हिमांशु (आजमगढ़);आर्यन चौबे, शाश्वत सिंह (मिर्जापुर);अभिषेक कुमार गोंड (देवरिया);प्रियाशु शेखर (बलिया);जगेश्वर यादव (छत्तीसगढ़);करण यादव (मुगलसराय) उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश T10 टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह बॉबी, ऑल इंडिया सेक्रेटरी अभिषेक सिंह, उत्तर प्रदेश टीम के कोच धनेश्वर साहनी तथा योगी युवा वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अनुराग सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।डॉ. अनुराग कुमार सिंह ने कहा कि खेलों में हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण अनुशासन, सहभागिता और खेल भावना है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों को मिल रहे प्रोत्साहन की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा साबित करने का सुनहरा अवसर है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post