लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन, वाराणसी के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक रहा। नदेसर स्थित लो०नि०वि० परिसर में एसोसिएशन के संघ भवन “प्रेरणा सदन” का विधिवत शिलान्यास किया गया। वर्षों से प्रतीक्षित अपने संघ भवन के निर्माण की दिशा में यह पहला महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
संघ भवन की आधारशिला मुख्य अभियन्ता ई० अभिनेश कुमार ने रखी। भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में संगठन के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर ई० अभिनेश कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि संघ भवन शीघ्र तैयार होगा और इससे सदस्यों को सुविधाएं मिलेंगी।
प्रान्तीय अध्यक्ष ने कहा कि काशी में अपने संघ भवन का शिलान्यास संगठन की एकता और मजबूती का प्रतीक है, जिससे प्रदेश भर से आने वाले सदस्यों को लाभ होगा।कार्यक्रम के बाद जनपद शाखा वाराणसी की बैठक हुई, जिसमें मनोनीत पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही सदस्यों की समस्याओं, परिवार सहायता कोष एवं उनके समाधान पर चर्चा की गई।कार्यक्रम में संगठन के प्रान्तीय, क्षेत्रीय व जिला स्तर के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

.jpeg)
