चाइनीज मंझे के खिलाफ जागरूकता अभियान, भारतीय मंझे के प्रयोग की अपील

आखिर चाइनीज मंझा कब तक जानलेवा बना रहेगा—भारतीय मंझा का प्रयोग करें” के संदेश के साथ उ०प्र० भाईचारा कमेटी द्वारा चाइनीज मंझे के विरोध में जागरूकता अभियान चलाया गया। कमेटी विगत 10 वर्षों से लगातार चाइनीज मंझे के खिलाफ जनजागरूकता आंदोलन कर रही है।कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि किसी दुर्घटना के सोशल मीडिया पर चर्चित होते ही प्रशासन कुछ समय के लिए सक्रिय होता है और सख्ती की जाती है, लेकिन कुछ समय बाद फिर से चाइनीज मंझे का अवैध कारोबार शुरू हो जाता है, जिससे यह जानलेवा मंझा दोबारा लोगों की जान के लिए खतरा बन जाता है।

अभियान के दौरान यह भी कहा गया कि चाइनीज मंझे की रोकथाम में अभिभावकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि माता-पिता इस बात पर निगरानी रखें कि उनके बच्चे किस प्रकार का मंझा उपयोग कर रहे हैं और यह मंझा कहां से लाया जा रहा है, तो इस पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है। ऐसे मामलों में लोग पुलिस अधिकारियों को गुप्त सूचना देकर भी सहयोग कर सकते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में गिरजाघर चौराहे के आसपास जनसंपर्क कर आम जनता से चाइनीज मंझे के बहिष्कार की अपील की गई। इस दौरान बच्चों को पतंग उड़ाने के लिए भारतीय मंझा एवं पतंग वितरित की गई। बच्चों को संकल्प दिलाया गया कि वे चाइनीज मंझे का प्रयोग नहीं करेंगे और परंपरागत भारतीय मंझे से ही पतंग उड़ाने का आनंद लेंगे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिकेतन गुप्ता गुंजन, महेश चंद महेश्वरी, शकील अहमद जादूगर, अजय श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post