बीएचयू के डीन से साइबर ठगी का प्रयास, खुद को ATS अधिकारी बताकर डराया

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र स्थित त्रिदेव अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी में रहने वाले काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के वाणिज्य संकाय के डीन ऑफ फैकल्टी और अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति गुलाबचंद्र राम जायसवाल के साथ साइबर ठगी का प्रयास सामने आया है। साइबर ठगों ने खुद को एटीएस (ATS) का अधिकारी बताते हुए उन्हें डराने की कोशिश की।जानकारी के मुताबिक, ठगों ने फोन कर दावा किया कि उनका मोबाइल नंबर पहलगाम आतंकी घटना में इस्तेमाल हुआ है। 

इसके साथ ही ठगों ने उन्हें तत्काल कमरे में बंद होने और किसी से संपर्क न करने को कहा, ताकि मानसिक दबाव बनाकर ठगी को अंजाम दिया जा सके।पति की परेशानी और घबराहट देखकर उनकी पत्नी ने सतर्कता दिखाते हुए उसी नंबर से उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल को फोन किया। मंत्री ने पूरी बात सुनने के बाद इसे साइबर फ्रॉड का तरीका बताते हुए डरने से मना किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी।

इसके बाद पीड़ित ने सिगरा थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधियों की तलाश डिजिटल फुटप्रिंट और कॉल डिटेल्स के आधार पर की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल पर खुद को अधिकारी बताकर डराने या पैसों की मांग करने वालों से सतर्क रहें और तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करें।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post