भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में लहुराबीर स्थित आज़ाद पार्क में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता स्वर्गीय हीरा बा की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वर्गीय हीरा बा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
इसके पश्चात आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने हीरा बा जी के सादगीपूर्ण जीवन, संस्कारों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ जुड़ी स्मृतियों को साझा किया।कार्यक्रम का नेतृत्व अनुप जायसवाल ने किया, संचालन धीरेंद्र शर्मा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन चन्द्र विजय सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व पार्षद गिरीश श्रीवास्तव रहे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ओमप्रकाश यादव बाबू, शंकर जायसवाल, सुनील कन्नौजिया एडवोकेट, प्रमोद चौरसिया दीपू, अखिल वर्मा, सिद्धनाथ गौड़ अलगू, मंगलेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, सुबीर गुप्ता, गोपाल जायसवाल, शुभम सिंह एडवोकेट, आलोक सिंह, मनीष चौरसिया, आदित्य गोयनका, प्रकाश केसरी, धर्मचंद केसरी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन “वंदे मातरम्” के उद्घोष के साथ हुआ।

.jpeg)
