वाराणसी के चौका घाट संकुल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हिंदू सम्मेलन एकता मंच द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें सनातनी परंपराओं, एकता और अखंडता के महत्व पर छात्राओं एवं छात्रों को संबोधित किया गया।सम्मेलन में वक्ताओं ने सनातन संस्कृति, भारतीय मूल्यों और सामाजिक एकजुटता पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में सांस्कृतिक चेतना जागृत करना और सनातन परंपराओं के प्रति समझ विकसित करना बताया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत के प्रांत बौद्धिक प्रमुख श्री कुलदीप जी, मातृ शक्ति महामंडलेश्वर साध्वी मुक्तेश्वरी गिरी जी महाराज (जूना अखाड़ा), हीरालाल सोनकर (खजूरी), सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रभारी श्रीमती मनोरमा, तथा संघ के पूर्व नगर संचालक सुरेंद्र जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने छात्राओं को समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने का संदेश दिया।कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने सांस्कृतिक मूल्यों को अपनाने और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने का संकल्प लिया। आयोजकों ने इसे युवाओं में संस्कार और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

.jpeg)
