काशी में गंगा की गोद में एक विशेष धार्मिक अनुष्ठान हुआ, जिसकी चर्चा पूरे बनारस में रही। मध्य प्रदेश से आए असद ख़ान ने विधिवत शुद्धिकरण एवं वैदिक पूजन के बाद सनातन धर्म में घरवापसी की और अपना नया नाम अथर्व त्यागी धारण किया।यह पूजन गंगा नदी के बीच नाव पर संपन्न हुआ, जिसमें 21 ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान कराया।
घरवापसी का यह आयोजन काशी के ब्राह्मणों द्वारा कराया गया। पूजन संपन्न कराने वाले आलोक योगी ने बताया कि सबसे पहले असद का शुद्धिकरण संस्कार किया गया, इसके पश्चात वैदिक विधि से पूजन कराकर घरवापसी एवं नामकरण संस्कार संपन्न कराया गया, जिसमें उनका नाम अथर्व त्यागी रखा गया।अथर्व त्यागी ने बताया कि वे पेशे से इंजीनियर हैं और मध्य प्रदेश के सागर जिले के निवासी हैं। उनका पूरा परिवार अभी मुस्लिम धर्म का पालन करता है।
उन्होंने कहा कि बचपन से ही उनका रुझान मंदिरों और पूजन-पाठ की ओर रहा है, लेकिन बड़े होने के बाद नाम के कारण मंदिरों में प्रवेश और धार्मिक क्रियाओं में उन्हें कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।अथर्व ने बताया कि वे बजरंग बली के भक्त हैं और नियमित रूप से पूजा करना चाहते थे, लेकिन पहचान के कारण उन्हें दिक्कतें आती थीं। साथ ही हाल के दिनों में बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई कथित मारपीट और घटनाओं से वे मानसिक रूप से आहत हुए, जिसके बाद उन्होंने सनातन धर्म में घरवापसी का निर्णय लिया।
Tags
Trending

.jpeg)
