वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के तेवर गांव निवासी कृष्णा को राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भिवाड़ी से गिरफ्तार किया है। कृष्णा पर नींद की नकली दवा बनाने और उसकी सप्लाई करने का गंभीर आरोप है। पुलिस के मुताबिक छापेमारी के दौरान करीब 32 करोड़ रुपये की नकली दवाएं और 22 किलो केमिकल बरामद किया गया है।
राजस्थान पुलिस को लंबे समय से नकली दवाओं के नेटवर्क की तलाश थी। जांच के दौरान कृष्णा का नाम सामने आने के बाद भिवाड़ी में छापा मारा गया, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि नकली दवाओं की सप्लाई किन-किन राज्यों में की जा रही थी।इधर, कृष्णा की गिरफ्तारी से उसके परिवार वाले स्तब्ध हैं। परिजनों का कहना है कि उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि कृष्णा इस तरह के अवैध कारोबार में शामिल है।
परिवार के अनुसार, कृष्णा पढ़ाई में ठीक-ठाक था और उसने दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की थी, जिसके लिए उसे पुरस्कार स्वरूप साइकिल भी मिली थी।इस मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवक का इस तरह के बड़े अपराध में नाम आना चौंकाने वाला है। फिलहाल राजस्थान पुलिस कृष्णा को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि आगे की कार्रवाई में वाराणसी पुलिस से भी समन्वय किया जा सकता है।

.jpeg)
