प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्मार्ट सिटी के दावों की हकीकत एक बार फिर सवालों के घेरे में है। शहर के व्यस्त इलाकों में शामिल बेनिया क्षेत्र में जलकल कार्यालय के बाहर भारी जलभराव देखने को मिला, जहां सड़क पर चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया।हैरानी की बात यह है कि जिस स्थान पर यह जलभराव है, उसी के बगल में बेनिया पार्किंग स्थित है, जहां देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के वाहन खड़े होते हैं।
जलभराव के कारण न सिर्फ स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि पर्यटकों को भी काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि जलनिकासी की व्यवस्था लंबे समय से बदहाल है। हल्की बारिश या पाइपलाइन लीकेज के बाद भी यहां पानी भर जाता है, लेकिन जिम्मेदार विभाग समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाते। लोगों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के दावे किए जाते हैं, लेकिन जलकल कार्यालय के बाहर ही जलभराव इन दावों पर सवाल खड़े करता है। ऐसे में यह समझना मुश्किल नहीं कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र की ऐसी तस्वीर देखकर बाहर से आने वाले लोगों के मन में कैसी छवि बनती होगी।फिलहाल लोगों की मांग है कि प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से ले और तत्काल जलनिकासी की समुचित व्यवस्था कर बेनिया क्षेत्र को जलभराव से निजात दिलाए, ताकि शहर की छवि और स्मार्ट सिटी की साख दोनों बनी रह सके।
Tags
Trending

.jpeg)
