उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। राज्य सरकार ने सिपाही और जेल वार्डर भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग खत्म करने का फैसला लिया है। इस संबंध में कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए भर्ती नियमावली को मंजूरी दे दी गई है।अब तक की व्यवस्था में गलत जवाब देने पर अभ्यर्थियों के अंक काटे जाते थे, जिससे कई उम्मीदवार सवालों को छोड़ने के लिए मजबूर हो जाते थे।
लेकिन नए फैसले के बाद गलत उत्तर पर अंक नहीं काटे जाएंगे, जिससे अभ्यर्थी अधिक सवालों को आत्मविश्वास के साथ अटेम्पट कर सकेंगे।सरकार के इस निर्णय से परीक्षा में अभ्यर्थियों के बेहतर प्रदर्शन की संभावना बढ़ेगी और मेरिट लिस्ट में ज्यादा प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। साथ ही, यह फैसला उन उम्मीदवारों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है जो समय की कमी या निगेटिव मार्किंग के डर से सवाल छोड़ देते थे।
भर्ती से जुड़े जानकारों का कहना है कि निगेटिव मार्किंग खत्म होने से परीक्षा का पैटर्न अधिक अभ्यर्थी-अनुकूल होगा। अब चयन प्रक्रिया में वास्तविक ज्ञान और प्रयास का बेहतर मूल्यांकन हो सकेगा।यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड जल्द ही इस फैसले के अनुसार संशोधित दिशा-निर्देश जारी कर सकता है। अभ्यर्थियों में इस फैसले को लेकर खुशी की लहर है और इसे लंबे समय से की जा रही मांग की पूर्ति माना जा रहा है।

.jpeg)
