लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में भेड़ों की मौत के मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से संज्ञान में लिया है। मुख्यमंत्री ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश देते हुए अधिकारियों को जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री ने प्रभावित पशुपालकों को राहत देते हुए प्रति भेड़ 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। यह मुआवजा संबंधित विभाग के माध्यम से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि दुबग्गा इलाके में अचानक कई भेड़ों की मौत से पशुपालकों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। प्राथमिक तौर पर बीमारी या जहरीले पदार्थ की आशंका जताई जा रही है, हालांकि वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भेड़ों की मौत के कारणों की गहराई से जांच की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही, क्षेत्र में अन्य पशुओं की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक उपचार की व्यवस्था करने को भी कहा गया है।मुख्यमंत्री के इस फैसले से प्रभावित पशुपालकों को बड़ी राहत मिली है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।

.jpeg)
