मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पार्टी के सोशल मीडिया विंग के विवेक गुप्ता ने IGRS पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के कथित फर्जी निस्तारण का आरोप लगाया।विवेक गुप्ता ने बताया कि IGRS पोर्टल के माध्यम से जनता द्वारा दर्ज की जा रही शिकायतों का वास्तविक समाधान नहीं किया जा रहा है।
न तो मौके पर कोई कार्यवाही हो रही है और न ही समस्याओं का स्थायी समाधान, इसके बावजूद संबंधित निस्तारण अधिकारी फर्जी तरीके से शिकायतों को निस्तारित दिखा रहे हैं।उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि भुल्लनपुर ग्राम सभा की एक बस्ती में कूड़े और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। क्षेत्र में न तो सफाई कर्मी झाड़ू लगाने पहुंच रहे हैं और न ही संबंधित विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है।
इसके बावजूद IGRS पोर्टल पर शिकायत का निस्तारण दिखा दिया गया।आप कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रमाण सहित अवगत कराया कि किस प्रकार समस्याओं का फर्जी ढंग से निस्तारण दर्शाया जा रहा है। पार्टी ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और वास्तविक समाधान सुनिश्चित करने की मांग की।

.jpeg)
