कबूतरबाजी को लेकर युवक पर हमला, आदमपुर थाना क्षेत्र का मामला

आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया विजयीपुरा में कबूतरबाजी को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोनिया विजयीपुरा निवासी अफसर अली के घर रविवार की शाम करीब आधा दर्जन युवक पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों का कहना था कि अफसर अली ने उनका कबूतर पकड़ लिया है और जब तक कबूतर वापस नहीं किया जाएगा, तब तक वे उसे नहीं छोड़ेंगे।


मारपीट के दौरान अफसर अली के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुटने लगे, जिससे घबराकर हमलावर युवक वहां से फरार हो गए। घटना में अफसर अली को गंभीर चोटें आई हैं।इसके बाद पीड़ित ने आदमपुर थाने पहुंचकर घटना की लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान व तलाश में जुटी हुई है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post