थाना सिगरा पुलिस द्वारा बन्दूक छीनैती करने वाले आरोपियों को घटना के 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। थाना सिगरा पुलिस द्वारा थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित दो नफर बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बता दे कि 14/12/2023 को आवेदक दिनेश कुमार सिंह द्वारा सूचना दिया गया कि वह S.B.I. बैंक कचहरी से ATM में पैसा लोडिग करने वाली गाडी पर गार्ड का काम करते हैं शाम समय करीच 6.30 बजे जब वे कचहरी से घर जा रहे थे कि सनवीम स्कूल के आगे मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति पीछे से आकर उनके दाहिने कंधे पर टंगी बन्दूक को छीनकर महमूरगंज की ओर भागे जिसके सम्बन्ध में धाना सिगरा पर अभियोग दर्ज है।दोनों बाल अपचारी सामूहिक व अलग- अलग पूछतांछ पर रहे हैं जिसमे बताया कि इसके पहले भी मोटर साइकिल चोरी के मुकदमें में जेल जा चुके है बन्दुक छीनने के सम्बन्ध में बताया कि बन्दूक दिखाकर और छीनैती की घटनाओं को अंजाम देने के उद्देश्य से इसकी छिनैति की थी।