राम मंदिर उद्घाटन के दृष्टिगत काशी में भी सुरक्षा के हुए व्यापक प्रबंध

अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बनारस में भी सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी। शहर के आलावा हाइवे पर भी पुलिस द्वारा सक्रियता बरती गयी ।

बनारस पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी गोमती जोन, प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि बाबतपुर चौराहे से अयोध्या जाने वाले मार्ग पर ग्रीन कोरीडोर बनाया गया है कि वहां जाने वाले वाहनों को जाम से ना जूझना पड़े। अयोध्या जाने वाले वाहनों को सुरक्षित रास्ता देने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि वहीं देश के बड़े उद्योगपतियों के चार्टर्ड प्लेन की पार्किंग की व्यवस्था भी बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर की गई है, इसको लेकर भी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है ।वही पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन  गोदौलिया पहुंचे। चौराहा पर पहुंचने के बाद सुरक्षा व्यवस्था का जाएगा लिया । उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताएं कि चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। 


इसी कड़ी मे अपर पलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डा0 एस चन्नप्पा  के नेतृत्व में आर0एस0 गौतम पलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा श्रीराम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, यू०पी० स्थापना दिवस व राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के परिपेक्ष्य में शांति कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सघन चेकिंग व पैदल गश्त की गयी।


श्रीराम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, 24.01.2024 को अपने समृद्ध प्रदेश उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस तथा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को पूरे हर्षोल्लास से मनाये जाने के दृष्टिगत अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डा0 एस चन्नप्पा के नेतृत्व में आर0एस० गौतम पुलिस उपायुक्त काशी-जोन कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त-दशाश्वमेध, सहायक पुलिस आयुक्त-एलआईयू, प्रभारी निरीक्षक-चौक, थानाध्यक्ष दशाश्वमेध, अन्य पुलिस बल की मौजूदगी में बीडीडीएस-टीम, डॉग स्कॉड टीम व एएस चेक टीम के साथ जंगमबाड़ी, गोदौलिया चौराहा, दशाश्वमेध घाट, बांसफाटक, चौक, बुलानाला, मैदागिन चौराहा आदि जगहों की चेकिंग / पैदल गश्त किया गया। पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में काशी जोन के समस्त सहायक पुलिस आयुक्त / प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / चौकी प्रभारी द्वारा सम्बन्धित क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन/बस स्टैण्ड, मिश्रित आबादी, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में, भीड़-भाड़ वाले स्थानों में, तिराहों/चौराहों पर, धार्मिक स्थलों के आस-पास आदि जगहों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन/वस्तु आदि की सघन चेकिंग तथा पैदल गश्त किया गया। चेकिंग/गश्त के दौरान जनता से संवाद स्थापित करते हुए "पुलिस मित्र" का संदेश दिया गया।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post