काशी के सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा काशी की सभी गलियों को ऊबड़ खाबड़ स्तिथि से निजात दिलाने के लिए इन गलियों को खूबसूरत रूप देने की तेजी से तैयारी चल रही है .
पियरी गोला आदि क्षेत्रों की गलियों को सांसद निधि से यहा के मुखिया योगी आदित्यनाथ व दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी के निर्देश पर गलियों सड़को का कार्य तेजी से चल रहा है जिसकी पूरी जिम्मेदारी अपने अपने क्षेत्र के पार्षदों को दी गई है उसी क्रम में पियरी के गलियों के कार्यों को देखने क्षेत्रीय पार्षद संजय केशरी भी अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे एव कार्य में लगे लोगो को चेताया की कार्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए इस संबंध में इस योजना की पार्षद ने जानकारी दी।
Tags
Trending