नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्कूली शिक्षा को विभाजित कर चार चरणों में किया जाएगा लागू, कक्षा तीन से आठ तक के शिक्षा में होगा बदलाव

सत्र 2024-25 में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में स्कूली शिक्षा को विभाजित कर चार चरणों में लागू किया जा रहा है। इसी सत्र से स्कूलों में चारों स्तर के नाम भी बदलेंगे। अब नर्सरी से कक्षा दो तक फाउंडेशनल स्टेज, कक्षा तीन से पांच तक प्रीपरेटरी स्टेज, छह से आठवीं तक मिडिल व नौवीं से 12वीं तक सेकेंड्री शिक्षा हो गई। 

कक्षा तीन से आठवीं तक वर्ष में दो परीक्षाएं होंगी। पांचवीं व आठवीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा की तरह ही होगी। कक्षा तीन, चार, छह व सातवीं की परीक्षा के लिए पांचवीं व आठवीं की ही तरह प्रश्नपत्र तैयार होंगे। 

नकल विहीन परीक्षा होगी। पांच व आठवीं के अलावा अन्य कक्षाओं में बच्चों को फेल नहीं किया जाएगा, लेकिन पढ़ाई से परीक्षा तक पूरी सख्ती बरती जाएगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से कक्षा तीन से आठवीं तक के लिए जारी आदेश में नियमावली को इस सत्र से लागू किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post