दशाश्वमेध पटरी व्यवसायी संघ द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान, रैली के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत दशाश्वमेध पटरी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अनुप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दशाश्वमेध प्लाजा भवन से गौदोलिया चौराहा तक सड़कों की साफ-सफाई किया तथा रैली के माध्यम से स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाकर जनमानस को जागरूक किया।

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अनुप कुमार गुप्ता ने बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "स्वच्छ भारत अभियान" मिशन के तहत आज दशाश्वमेध पटरी संघ के हम सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा प्लाजा भवन से गौदोलिया चौराहा तक झाड़ू लेकर सड़कों एवं गलियों की साफ-सफाई किया गया तथा रैली निकाल कर लोगों को अपने आस-पास स्वच्छ रखने की शपथ दिलाकर स्वच्छता के प्रति क्षेत्रीय जनमानस को जागरूक किया गया है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष अनुप कुमार गुप्ता, धर्मराज गुप्ता, लक्ष्मण केशरी संरक्षक मंडल, संजय सिंह, शीला देवी, नेहा शर्मा, मुन्नी देवी सहित सैकड़ों पटरी संघ के लोग उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post