लंका स्थित मालवीय चौराहे से राज्य सरकार मंत्री बी एल वर्मा द्वारा हरि झंडी दिखाकर खाद्य से लदे लगभग 30 गाड़ियों को वाराणसी के अन्य स्थानों के लिए रवाना किया गया सर्वप्रथम। राज्य सरकार मंत्री बी एल वर्मा ,पूर्व पार्षद कौशलेंद्र सिंह आदि भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने BHU के L D गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी और वहीं पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन हुआ इसके बाद मंत्री जी और अपने सहयोगियों के साथ मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर गाड़ियों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
1. भारत सरकार किसानों, पी-डी-एस लाभार्थियों एवं आम उपभोक्ताओं के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में सरकार अन्नदाताओं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करती है; अंत्योदय और प्राथमिकता वाले परिवारों को प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना [पी-एम-जी-के-ए-वाई) के अंतर्गत मुफ्त राशन (गेहूं, चावल और मोटे अनाज / बाजरा) वितरित करती है एवं आम उपभोक्ताओं के लिए किफायती मूल्यों पर गेहूं, आटा, दाल और प्याज/टमाटर के साथ-साथ चीनी और तेल जैसे आवश्यक खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करती है।
2. इस दिशा में भारत सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अन्नदाताओं के साथ-साथ आम उपभोक्ताओं के हित में कई कदम उठाए हैं।
3. किसान भाइयों के अपने उपज का उचित मूल्य मिले इस सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार खाद्यान्न, दलहन, तिलहन के साथ-साथ मोटे अनाज और बाजरा एवं अन्य फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम-एस-पी) तय करती है एवं इस मूल्य पर राष्ट्रव्यापी खरीदारी संचालित करती है।
4. अन्नदाताओं से खरीद गया खाद्यान्न विशेषकर गेहूं और चावल, देश में लगभग पाँच लाख से भी ज्यादा उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 81 करोड़ से भी अधिक लाभार्थियों को पी-एम-जी-के-ए-वाई के अंतर्गत मुफ़्त में वितरित किया जा रहा है।
5. भारत सरकार खुले बाजार की मूल्यों को नियंत्रित करने के लिए बाजार में लक्षित हस्तक्षेपों के माध्यम से आम उपभोक्ताओं के कल्याण को सुनिश्चित करने का प्रयास भी करती है।
6. उपभोक्ताओं के लिए उचित और किफायती खुदरा कीमतें सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार आयात शुल्क को तर्कसंगत बनाने, आयात कोटा में बदलाव और वस्तु के निर्यात पर प्रतिबंध जैसे व्यापार नीतियों में भी आवश्यकतानुसार फेरबदल करती है।
7. आम उपभोक्ताओं के हित में भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की श्रृंखला में नवीनतम पहल के अंतर्गत, भारत ब्रांड के खुदरा विक्रय का चरण- II का शुभारंभ किया जा चुका है। इसके अंतर्गत निम्नवत खाद्य सामग्रियाँ
8. निर्दिष्ट मूल्यों पर बिकेंगी:- भारत आटा (गेहूं से निर्मित) Rs. 30 प्रति किलो, भारत दाल (चना साबूत)Rs. 58 प्रति किलो, भारत दाल (चना दाल) Rs. 70 प्रति किलो, भारत दाल (मसूर दाल) Rs. 89 प्रति किलो,भारत दाल (मूंग साबूत) Rs. 93 प्रति किलो, भारत दाल (मूंग धुली) Rs. 107 प्रति किलो, भारत चावल Rs. 34 प्रति किलो, प्याज Rs. 35 प्रति किलो, "भारत' ब्रांड के चरण-II की ऐसे शुरूआत से बाजार में इन खाद्यान्नों की किफायती दरों पर आपूर्ति बढ़ेगी जिससे इनके मूल्यों में निरंतर कमी लाने में सहायता मिलेगी। इस मुहिम से आम जनमानस को महंगाई से राहत मिलेगी एवं इससे महंगाई पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।
9. चरण II के सफल कार्यान्वयन के लिए मंत्रालय द्वारा निम्नावर्णीत आवंटन किया गया है। भारत ब्रांड, आवंटन भारत आटा लगभग 3 लाख 70 हज़ार मीट्रिक टन, भारत चावल लगभग 3 लाख मीट्रिक टन, भारत दाल लगभग 1 लाख मीट्रिक टन, प्याज़ लगभग 3 लाख मीट्रिक टन।
10. भारत आटा और भारत चावल 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम के थैलों में केंद्रीय भंडार, NAFED, NCCF और ई-कॉमर्स / बड़ी श्रृंखला वाले खुदरा विक्रेताओं के दुकानों और उनके द्वारा संचालित वैन पर उपलब्ध होंगे।