गायत्री नगर स्थित प्रिंटर्स के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग

वाराणसी टकटरपुर के गायत्रीनगर स्थित कोहिनूर प्रिंटर्स की गोदाम में सोमवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने कुछ देर में विकराल रूप ले लिया, गोदाम में रखे गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया और आग पूरे परिसर में फैल गई।आग की विकरालता देखकर आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी। 

जानकारी पाकर पुलिस ने दमकल को बुलाया, जिस पर चार गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। एक घंटे की कवायद के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया फैक्ट्री मालिक राजेंद्र रस्तोगी ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी लगभग 70 लाख का सामान जला हुआ है उसमें 25 लाख का मशीन भी हमारा जल गया है। प्रिंटर्स के यहां शादी के कार्ड का ऑर्डर लगा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post