वाराणसी के गिलट बाजार पुलिस चौकी के सामने लखनऊ हाईवे पर गुरुवार सुबह 6 बजे अचानक सड़क 20 फीट गहराई तक धंस गई। यह इलाका वीवीआईपी मार्ग पर स्थित है, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी के निर्देश पर PWD और जलकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। गड्ढे को गिट्टी और बालू से भरकर अस्थायी रूप से दुरुस्त किया गया, साथ ही चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई।गड्ढे को लेकर सपा सांसद वीरेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत विपक्षी दलों ने सोशल मीडिया पर सरकार को घेरा। समाजवादी पार्टी ने एक्स (Twitter) पर वीडियो भी साझा किया।बताया जा रहा है
कि यह फोरलेन सड़क तीन साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता को समर्पित की गई थी। निर्माण में करीब 629 करोड़ की लागत आई थी। यह सड़क वाराणसी को एयरपोर्ट और लखनऊ से जोड़ती है।स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन पहले भी इसी स्थान पर एक छोटा गड्ढा बन गया था जिसमें रोडवेज बस का पहिया फंस गया था। अब 15-16 फीट चौड़ी सड़क का हिस्सा धंस गया।पूर्व में भी निर्माण के दौरान हरहुआ फ्लाईओवर पर शटरिंग गिरने की घटना हो चुकी है। अब बार-बार सड़क धंसने से निर्माण गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन की ओर से फिलहाल गड्ढे को भरकर सतर्कता बरती जा रही है।