शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग

 वाराणसी में मिर्जामुराद क्षेत्र के मुबारकपुर में स्थित एक कपड़े की दुकान में बुधवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिसमें लगभग 6 लाख के कपड़े व अन्य सामान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

मिर्जामुराद क्षेत्र के मुबारकपुर (बेनीपुर) गांव स्थित खुशबू वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान में बुधवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और सारा सामना धू- धूकर जलने लगा। उस समय परिवार के लोग मकान के छत पर सो रहे थे। पड़ोसी विजय केसरी की निगाह दुकान के अंदर से निकल रहे धुए पर पड़ी तो आग-आग चिल्लाने लगा और देखते ही देखते वहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई।दुकान के अंदर लगी आग से पूरे घर में धुआं ही धुआं हो गया था। दुकानदार नीचे उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिजली को काटा। तो इधर ग्रामीण किसी तरह शटर को खोलकर घंटों बाद बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।दुकान स्वामी बबलू केसरी ने बताया कि विद्युत शार्ट सर्किट से हमारा करीब 6 लाख रूपये का  नुकसान हुआ है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post