बंगाली टोला इण्टर कालेज में यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद कुछ बच्चे बहुत खुश दिखे तो कुछ बच्चे कम नम्बर के वजह से मायूस दिखे। वहीं इंद्रपाल सिंह कक्षा 12 के छात्र से बात करने पर उन्होने बताया कि वे वाणिज्य वर्ग के छात्र है जिन्होंने 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है।स्कूल के प्रधानाचार्य जयप्रकाश पाडेय और सभी शिक्षकों का बहुत सहयोग रहा। प्रधानाचार्य जय प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि हाईस्कूल एवं इण्टर का परिक्षा मे विद्यालय ने अपने गरिमा के अनुरूप अच्छा प्रर्दशन किया है।
यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया इसी क्रम में बनारस के भी कई छात्र-छात्राओं ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई। विद्यार्थियों के इन सफलता को देखते हुए स्कूलों में भी खुशी का माहौल देखा जा रहा है इसी क्रम में वाराणसी के लंका स्थित एस डी एस इंटर कालेज के शुभम कुशवाहा ने जिले 9वीं रैक हासिल किया । विद्यालय की तरफ से शुभम कुशवाहा को बधाई दी गई और विद्यालय के प्रबंधक ने उन्हें माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रबंधक जीसी त्रिपाठी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश में अपना नाम रोशन करें और हमारे स्कूल का अभिमान बढ़े । हम अपने विद्यालय में बच्चों को विभिन्न विषयों की शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं धर्म के प्रति भी जागरूक करते हैं। जिससे आने वाले युवाओं के अंदर देश के प्रति निष्ठा बनी रहे और वह यहां के संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित कर सकें।