बरेका संस्थान प्रबंध समिति के विभिन्न पदों हेतु चुनाव सम्‍पन्‍न आलोक कुमार सिंह अवैतनिक सचिव निर्वाचित

 दिनांक 13 अप्रैल 2023 को बनारस रेल इंजन कारखाना में संस्थान प्रबंध समिति के कुल 07 विभिन्न पदों हेतु शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न हुए । इनमें सभी सातों विभागों से कुल 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे । निर्वाचन हेतु कारखाना कर्मचारियों के लिए कारखाने के पूर्वी द्वार पर स्थित “मंथन” एवं कारखाना के अतिरिक्त कर्मचारियों हेतु पूर्वी “संस्थान” को मतदान स्थल बनाया गया । 



चुनाव परिणाम एवं निर्वाचित सदस्यों के नाम निम्‍नवत् है :



अवैतनिक सचिव श्री आलोक कुमार सिंह निर्वाचित / विजयी प्राप्त मत  1002


गुरुनाम सिंह निकटतम प्रतिद्वन्‍दी 570


अवैतनिक उप सचिव अरविंद कुमार तिवारी निर्वाचित / विजयी प्राप्त मत 517


राकेश प्रसाद निकटतम प्रतिद्वन्‍दी 433


अवैतनिक संयुक्त सचिव प. उ. संस्थान रवीद्र प्रसाद यादव निर्वाचित / विजयी प्राप्त मत 731


चन्दन कुमार मौर्य निकटतम प्रतिद्वन्‍दी 524


अवैतनिक उप संयुक्त सचिव प. उ. संस्थान अखिलेश कुमार निर्वाचित / विजयी प्राप्त मत 869


अजय कुमार निकटतम प्रतिद्वन्‍दी 520


अवैतनिक कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार राय निर्वाचित /  विजयी प्राप्त मत  668


अभय कुमार मौर्य निकटतम प्रतिद्वन्‍दी 424


अवैतनिक पुस्तकालय सचिव आनंद कुमार राय निर्वाचित / विजयी प्राप्त मत 695

नवीन कुमार मौर्या निकटतम प्रतिद्वन्‍दी 331


अवैतनिक सांस्कृतिक शैक्षणिक व खेलकूद सचिव रमेश चन्द्र जैसल निर्वाचित / विजयी प्राप्त मत 853

संतोष कुमार सिंह निकटतम प्रतिद्वन्‍दी 388

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post