दिनांक 13 अप्रैल 2023 को बनारस रेल इंजन कारखाना में संस्थान प्रबंध समिति के कुल 07 विभिन्न पदों हेतु शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न हुए । इनमें सभी सातों विभागों से कुल 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे । निर्वाचन हेतु कारखाना कर्मचारियों के लिए कारखाने के पूर्वी द्वार पर स्थित “मंथन” एवं कारखाना के अतिरिक्त कर्मचारियों हेतु पूर्वी “संस्थान” को मतदान स्थल बनाया गया ।
चुनाव परिणाम एवं निर्वाचित सदस्यों के नाम निम्नवत् है :
अवैतनिक सचिव श्री आलोक कुमार सिंह निर्वाचित / विजयी प्राप्त मत 1002
गुरुनाम सिंह निकटतम प्रतिद्वन्दी 570
अवैतनिक उप सचिव अरविंद कुमार तिवारी निर्वाचित / विजयी प्राप्त मत 517
राकेश प्रसाद निकटतम प्रतिद्वन्दी 433
अवैतनिक संयुक्त सचिव प. उ. संस्थान रवीद्र प्रसाद यादव निर्वाचित / विजयी प्राप्त मत 731
चन्दन कुमार मौर्य निकटतम प्रतिद्वन्दी 524
अवैतनिक उप संयुक्त सचिव प. उ. संस्थान अखिलेश कुमार निर्वाचित / विजयी प्राप्त मत 869
अजय कुमार निकटतम प्रतिद्वन्दी 520
अवैतनिक कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार राय निर्वाचित / विजयी प्राप्त मत 668
अभय कुमार मौर्य निकटतम प्रतिद्वन्दी 424
अवैतनिक पुस्तकालय सचिव आनंद कुमार राय निर्वाचित / विजयी प्राप्त मत 695
नवीन कुमार मौर्या निकटतम प्रतिद्वन्दी 331
अवैतनिक सांस्कृतिक शैक्षणिक व खेलकूद सचिव रमेश चन्द्र जैसल निर्वाचित / विजयी प्राप्त मत 853
संतोष कुमार सिंह निकटतम प्रतिद्वन्दी 388