नगर निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कचहरी परिसर में पहला मेयर पद का नामांकन हुआ।शहनाज किन्नर ने इंडियन नेशनल समाज पार्टी से अपना नामांकन अपनी मेयर पद पर दावेदारी प्रस्तुत की हैं। जिले में मेयर के लिए ये पहला नामांकन हुआ है। जिले मे पार्षदी और मेयर के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री चल रही हैं, इसके साथ ही नामांकन का दौर भी शुरू हो चुका हैं।
वही नगर निकाय चुनाव में पार्षद पद के दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया। वार्ड नंबर 56 से निर्दलीय प्रत्याशी अनीता सिंह ने अपने समर्थकों के साथ नदेसर स्थित वरुणा जोन कार्यालय पर नामांकन पत्र दाखिल किया। वही मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमारा वार्ड इस बार नगर निगम सीमा में हुआ है मेरे वार्ड में जो भी कुछ कमियां है उसको हम जीतने के बाद काम करेंगे। वही सारनाथ वार्ड नंबर 44 से पार्षद प्रत्याशी गोरखनाथ यादव ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।