थाना लक्सा पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया। अपराध एवं अपराधियों एवं चोरी व वाहन चोरी से सम्बन्धित विवेचना के सफल अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी बैजनाथ सिंह की टीम द्वारा कुल 02 नफर शातिर वाहन चोरों को लालकुटी,थाना लक्सा से गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशानदेही पर कमिश्नरेट वाराणसी के विभिन्न स्थानों से कुल 04 अदद दोपहिया वाहन बरामद किया गया।
उक्त वाहन चोर चोरी के वाहनों को अपनी जरूरतें व शानों शौकत को पूरा करने के लिए औने पौने दामों में बेच देते थे और इसी कार्य को अपना पेशा बना लिये थे। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों के विरूद्ध सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के द्वारा दिये गये आदेशों निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्पादित की जा रही है।