रिंग रोड पर ट्रक और डंपर में जोरदार टक्कर

बड़ागांव थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज 2 पर कोईराजपुर गांव में गुरुवार के मध्य रात्रि में ट्रक और डंपर में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद डंपर चालक केबिन में फंस गया। उसके बाद मध्य रात्रि तक कड़ी मशक्कत कर किसी तरह डंपर चालक को केबिन से बाहर निकाला गया। घटना के चलते रिंग रोड पर 3 किलोमीटर तक ट्रकों की लंबी कतार लग गई थी।

जानकारी अनुसार हरहुआ डीह निवासी (32 वर्षीय) गौतम गौड़ डंपर चलाता है। गुरुवार की रात्रि में वह डंपर लेकर हरहुआ से राजातालाब की तरफ जा रहा था। गौतम गौड़ विपरीत लेन से डंपर लेकर रिंग रोड फेज दो पर कोईराजपुर गांव में पहुंचा था, उसी समय सामने से राजातालाब की तरफ से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक से डंपर के जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और डंपर चालक गौतम केबिन में फंस गया। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर घटनास्थल से भाग निकला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, उसके बाद जेसीबी मंगवाई गई। दो जेसीबी की मदद से करीब दो घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद मध्यरात्रि में किसी तरह केबिन में फंसे चालक को केबिन से बाहर निकाला गया। उसके बाद चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

हाईवे पेट्रोलिंग ने नहीं की कोई मदद

घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कहा कि रिंग रोड पर पेट्रोलिंग करने वाले लोगों को कई बार फोन करके सूचना दिया गया। सूचना के करीब एक से डेढ़ घंटे बाद पेट्रोलिंग करने वाली टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान वहां केबिन में फंसे डंपर चालक को निकालने के लिए लगे लोगों और हाईवे पेट्रोलिंग टीम के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि हाईवे पेट्रोलिंग के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती है। रिंग रोड पर कोई भी दुर्घटना हो जाने के बाद सूचना देने के बाद भी हाईवे पेट्रोलिंग टीम समय से नहीं पहुंचती है। फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों और संभ्रांत नागरिकों ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया।

अंधेरे के चलते होती है घटना

रिंग रोड पर अधिकतर जगहों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हुई है। स्ट्रीट लाइट ना होने के चलते वाहन चालकों को वाहन दिखाई नहीं देते हैं जिसके चलते अक्सर दुर्घटना हो जाती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रिंग रोड पर स्ट्रीट लाइट सभी जगह लगवाई जाय। केवल ओवरब्रिज और चुनिंदा स्थानों पर है स्ट्रीट लाइट लगवाई गई है। जबकि हाईवे पर सभी जगह स्ट्रीट लाइट लगी होनी चाहिए जिससे प्रकाश की व्यवस्था बनी रहे।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post