काशी बौद्धिक मंच के तत्वाधान में सुंदर बगिया स्थित स्कूल में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती मनायी गयी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. आर. के. उपाध्याय पूर्व कुलसचिव, तिब्बती संस्थान रहे। अपने वक्तव्य में उन्होंने बताया कि किस प्रकार से बाबासाहेब आंबेडकर का जीवन संघर्षों पर आधारित था,और उन्होंने जीवन में शिक्षा के महत्व पर बल दिया और लोगों को संगठित किया और समाज और देश के प्रति उनका योगदान अनुकरणीय है।
अन्य अतिथियों में डॉ ओ. पी. राय, संजीव सिंह, प्रो.अमरनाथ पासवान, डॉ. पवन दुबे, आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आयोजन और संयोजन डॉ. क्षेमेंद्र मणि त्रिपाठी विधि संकाय,बीएचयू ने किया।