बनारस रेल इंजन कारखाना परिसर स्थित रेलवे सुरक्षा बल बैरक में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों हेतु नवनिर्मित केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार भवन का शुभारंभ विधिवत पूजन एवं दीप प्रज्जवलन के पश्चात महाप्रबंधक बासुदेव पांडा द्वारा शिलापट्ट का अनावरण एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा नीलिमा पांडा द्वारा फीता काटकर किया गया ।
इस अवसर पर बरेका महिला कल्याण की उपाध्यक्षा गौरी श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्याएं नीलम गुप्ता, रीना साहा, डॉ. पूनम सिंह, एवं अल्का चौहान सहित बरेका के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस. के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर पी. के. साहा, प्रधान वित्त सलाहकार ए. के. सिन्हा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर वी. बमपाल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी रणविजय, प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार एवं प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रणवीर सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान उपस्थित रहें ।
महाप्रबंधक पांडा ने नवनिर्मित कैंटीन का निरीक्षण किया एवं वहाँ उपलब्ध सामानों का जायजा लिया । प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने महाप्रबंधक को कैंटीन के माध्यम से जवानों को दी जाने वाली सहूलियतों के बारे में अवगत कराया एवं केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार के विस्तारीकरण को छोटे मॉल से तुलना करते हुए आश्वस्त किया कि जवानों को भविष्य में और भी अधिक सुविधाएं दी जाएंगी ।