उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे है। वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ की अगवानी वाराणसी के जनप्रतिनिधियों ने किया। सीएम वाराणसी एयरपोर्ट से वाजिदपुर के लिए रवाना हुए। वाजिदपुर में होने वाले 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा स्थल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया ।
जनसभा स्थल का निरीक्षण के पश्चात सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस के लिए रवाना ही। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई और 8 जुलाई के कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । वही जनसभा स्थल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर तैयारियों को बारीकी से देखा।
Tags
Trending